आठवी पास का नाम सुनकर अक्सर लोग ये अंदाज़ा लगाते हैं कि ये तो ज़िन्दगी में कुछ कर ही नहीं सकता लेकिन भारत में कुछ अल्टीमेट लोगों होते है जो बिना एमबीए की पढ़ाई किए अपने यहां देश के टॉप इंस्टीट्यूट से निकले एमबीए को हायर कर लेते है। ऐसे ही एक युवा की मोटीवेश्नल स्टोरी हम आपको बताने जा रहे हैं… एक तेइस साल के युवा के बारे में जब भी आप सोचते हैं तो आपके दिमाग में आ रहा होता है कि इतनी उम्र में तो कोई भी युवा कॉलेज में ही होता है लेकिन इस आठवी फेल लड़के ने तेइस साल की उम्र में इतना कमा लिया कि जितना एक आम आदमी पूरी ज़िन्दगी में कमाता है। आज ये तेइस साल का लड़का करोड़पति है। Trishneet Arora an Award Winning Ethical Hacker हम बात कर रहे हैं 23 साल के त्रिशनित अरोरा की जो आठवी में फेल हो गए थे। फेल हो जाने पर घरवालों ने खूब डांटो, आस-पास वालों ने खूब मज़ाक उड़ाया लेकिन त्रिशनित की किस्मत में कुछ और था। त्रिशनित के फेल होने की वजह थी कंप्यूटर। दरअसल त्रिशनित को हैकिंग सीखने का भूत सवार था और इसी वजह से उन्होंने आठवी के दो पेपर नहीं दिए और फेल हो गए। त्रिशनित का दिमाग हैकिंग सीखने में ज़्यादा...
IT Minds is the part of sukanisoft and is software development company. Which provides the development training and recruitments.